राजस्थान में ANM के पदों पर वैकेंसी:40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई, 32,300 मिलेगी सैलरी

Rajasthan ANM Recruitment: राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 19 मई 2023 को शाम 4:00 से 18 जून 2023 तक कर सकते हैं।

Also read USA visa application online

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है,

Also read How to Get USA Student Visa in 5 Steps

जिसके तहत प्रदेशभर में 3736 पदों पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 18 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Also read Karnataka Election Results 2023

आयु सीमा

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

Also read Bitcoin (BTC) price prediction 2023–2040

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-8 के आधार पर 32,300 रुपए से लेकर 85,500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

Also read Visa Sponsorship Jobs in Europe in 2023 

योग्यता

राजस्थान में बंपर पदों पर निकली ANM की भर्ती में 10वीं पास और ANM कोर्स करने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

Also read 7 Life-Changing Free Courses from Harvard University”

सिलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान में लंबे समय बाद निकली ANM भर्ती प्रक्रिया में संविदा कर्मियों को बोनस अंक मिलेंगे। इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता और व्यावसायिक योग्यता में प्राप्त अंकों का 70% और अनुभव आधारित बोनस अंक देय है। इन दोनों को जोड़कर वरीयता तय की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट कर मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

Also read Cryptocurrency Market Live: Understanding the Latest Trends and Updates

इन्हें मिलेंगे बोनस अंक

  • ऐसे कार्मिक जो कोविड-अवधि से पहले से नियुक्त थे। जिनके द्वारा कोविड के दौरान (22-03-2020 – 13-02-2022) भी कार्य किया गया है।
  • ऐसे कार्मिक जो कोविड के दौरान 22-03-2020 से 13-02-2022 के दौरान नियुक्त हुए हैं।

Also Checkout Investing in US Stocks from India: A Comprehensive Guide

इस आधार पर मिलेंगे बोनस अंक

  • 2 वर्ष से कम कार्य अवधि पर 15 बोनस अंक
  • 2 वर्ष या इससे अधिक किंतु 3 वर्ष से कम पर 20 बोनस अंक
  • 3 वर्ष या इससे अधिक पर 30 बोनस अंक

Also Checkout how to online earn money

हालांकि कोविड अवधि में कार्य नहीं करने वाले कार्मिकों को आदेश क्रमांक 1138 के अनुसार 10, 20 ,30 बोनस अंक देय होंगे। ऐसे में 21-03-2020 तक ही कार्यरत रहने वाले या फिर 13-02-2022 के बाद नियुक्त हुए कार्मिकों को आदेश क्रमांक 1138 के अनुसार 10 ,20 ,30 बोनस अंक देय होंगे।

Also read Top 5 News Websites in the united kingdom

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करन होगा। वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते हैं।

ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

Also read Stop doing this on ChatGPT and get ahead of the 99% of its users

 - Dainik Bhaskar

अब 10वीं-12वीं-ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए नौकरियों की भरमार

Also read Best Bitcoin WhatsApp group link Join List 2023

अगर आप जॉबलेस हैं और जयपुर में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो भास्कर ऐप बनेगा आपका मददगार। हर महीने की 10 हजार से लेकर 25 हजार की सैलरी मिलेगी। जयपुर शहर में बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस, डिलीवरी बॉय से लेकर कोई भी नौकरी चाहिए तो भास्कर पर खोजें अपनी पसंदीदा जॉब। (यहां क्लिक कर जॉब देखें)

Leave a Comment